PWD सब इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक नकल के बाद व्यापम सख्त जानिए परीक्षा केंद्र के लिए नई दिशा निर्देश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर PWD परीक्षा में  स्पाई कैमरा एवं वॉकी-टॉकी से नकल पकड़े जाने के बाद छत्तीसगढ़ व्यापम अलर्ट हो गया है अब परीक्षार्थी को केंद्र में एंट्री से लेकर, पहनावे तक सख्त नियमों का पालन करना पड़ेगा पढिए पूरी गाइडलाइन एक नजर में

नकल कांड के बाद अब सख्त व्यापम में बदली एग्जाम के रूल

बिलासपुर में हाल ही में आयोजित PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल करते दो युवतिया पकड़ी गई थी एक छात्रा ने अपने अंडा अंडरगारमेंट में स्पाई कैमरा छुपाया था जबकि उसकी बहन बाहर से वॉकी-टॉकी की मदद से उत्तर बता रही थी इस घटना के बाद से परीक्षा प्रणाली की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं इसी को मद्देनजर रखते हुए छत्तीसगढ़ व्यापम ने परीक्षा केदो में प्रवेश एवं आचरण से जुड़े नई गाइडलाइन जारी कर दी है.

परीक्षा केदो में अब इन बातों पर रखना होगा विशेष ध्यान.

छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा 14 जुलाई 2025 को जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुसार अब परीक्षार्थी को निम्नलिखित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

समय की सख्ती

अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने होंगे इसके अलावा परीक्षा के 15 मिनट पहले केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा.

पहनावे एवं सामग्री पर भी नियंत्रण

अभ्यर्थी को अब हल्के रंग के आधे बाह वाले कपड़े पहनना अनिवार्य होंगे अभ्यर्थी को केवल चप्पल पहन कर ही परीक्षा हाल में जाने की अनुमति होगी परीक्षार्थी को कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनने की अनुमति नहीं होगी इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पर्स ,बेल्ट, घड़ी, स्कार्फ पाउच, टोपी यह सभी भी पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेंगे.

डॉक्यूमेंट और पेन के नियम

अभ्यर्थी को अब प्रवेश पत्र के सभी पत्रों का एक तरफ प्रिंट आउट लेकर पहुंचना आवश्यक होगा इसके साथ ही मूल फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे कि आधार, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लाना अनिवार्य होगा साथ ही उत्तर केवल नीले या काले बाल पेन से ही लिखे जाएंगे

उल्लंघन पर विभाग ने सख्त कार्यवाही की दिए हैं

व्यापम ने यह स्पष्ट किया है कि यदि कोई परीक्षार्थी इन नियमों का पालन नहीं करता है या परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करता है तो उसकी परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी और उसके ऊपर कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.

निष्कर्ष

PWD परीक्षा में हुए हाईटेक नकल प्रकरण के बाद से ही परीक्षा प्रणाली को झांझर कर रख दिया है अब छत्तीसगढ़ व्यापम कोई चूक नहीं चाहता अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वह नई दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें और परीक्षा में अनुशासन बनाए रखें

Leave a Comment