Durg Micro Watershed Sachiv Vacancy 2024 जिला दुर्ग में माइक्रोवाटरशेड सचिव के 22 पदों पर भर्ती 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Durg Micro Watershed Sachiv Vacancy 2024 छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी रायपुर छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक 662 दिनांक 19.09.2022 के तहत wdc pmksy 2.0  के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में स्वीकृत परियोजना PMKV wdc 2.0  कुर्मी गुण्‍डरा नाला पाटन में 11 माइक्रोवाटरशेड सचिव एवं pmky wdc 2.0  ढाबा नाला विकासखंड दुर्ग में 11 माइक्रो वाटरशेड सचिव के कुल 22 पदों पर भारती के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया है इस योजना के तहत लगभग 22 माइक्रो वाटर शेड सचिन पदों पर भर्ती किया जाना है.

Durg Micro Watershed Sachiv Bharti 2024 भर्ती के लिए विभाग के द्वारा विज्ञापन 10 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन तरीके से विभाग के द्वारा जारी किए गए आवेदन प्रारूप में इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

निर्धारित आखिरी तारीख के बाद मिलने वाले आवेदन पत्र को विभाग के द्वारा स्वीकार्य नहीं किया जाएगा इस भर्ती से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा ,आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी नीचे विस्‍तार में दी जा रही है.

Durg Micro Watershed Sachiv Vacancy 2024 – overview 

संस्था का नामकार्यालय संचालक कृषि सा परियोजना प्रबंधक wcdc 
पद के नाममाइक्रो वाटरशेड सचिव
नौकरी के प्रकारसंविदा
आवेदन करने काप्रकार ऑफलाइन
नौकरी का स्थानजिला दुर्ग
आवेदन करने कीआखिरी तारीख10 जनवरी 2025
विभाग की ऑफिशल वेबसाइट

Durg Micro Watershed Sachiv Bharti 2024 – important Dates

नोटिफिकेशन जारी डेट10 दिसंबर 2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख10 दिसंबर 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख  10 जनवरी 2025

Durg Micro Watershed Sachiv Recruitment 2024 पदों की संख्या  –

परियोजना का नामग्राम का नामपदों की संख्या
कुर्मीगुण्‍डरा नाला जामगांव  (आरा)1
कुम्‍हली 1
पौहा एवं भैंसबेाड 1
आमालोरी 1
बेलौदी एवं खपरी 1
दरबारमोखली 1
गब्‍दी1
कुर्मीगुण्‍डरा 1
पाहंदा घेरारी एवं बीजाभाट 1
भनसुली एवं मोहभटटा 1
भरर1
ढाबा नाला ढाबा एवं अंजोरा 1
भेडसर 1
मालूद एवं बेलौदी1
नगपुरा 1
पीपरछेडी1
बोरई 1
गनियारी 1
रसमडा1
खुरसुल1
खुसीडीह 1
डांडेसरा 1
22

वर्ग बार पदों की संख्या  –

अनारक्षित2
अनुसूचित जनजाति2
महिला 4
OBC4
General 10
टोटल पदों की संख्या22

आवेदन कहां पोस्ट करना है – 

 उपसंचालक कृषि सा परियोजना प्रबंधक wcdc  जिला दुर्ग छत्तीसगढ़

आवेदन को पोस्ट कैसे करना है

अभ्यर्थी आवेदन को जिसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न होंगे बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 10 जनवरी 2025 शाम 5:30 के पहले पोस्ट कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता 

  • मान्यता प्राप्त संस्था एवं बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
  • माइक्रो वाटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम ग्राम पंचायत के निवासी एवं कंप्यूटर में अनुभव अभ्यर्थी को इस भर्ती के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.

वेतन की जानकारी 

वेतन5000 प्रति माह 

 निर्धारित आयु

न्यूनतम18 वर्ष
अधिकतम40 वर्ष
आयु की गणना दिनांक1 जनवरी 2025
  •   परीक्षार्थी की आयु सभी छूट को मिलाकर अधिकतम आयु 45 year  से अधिक नहीं होनी चाहिए

Important links 

ऑफिशल नोटिफिकेशनडाउनलोड
आवेदन प्रारूपडाउनलोड
ऑफिशल वेबसाइटLink
जॉइन टेलीग्रामLink
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपLink
अन्य भर्तीयां Link

अन्‍य भर्तीया –

बिलासपुर हाईकोर्ट ड्राइवर के विभिन्न पदों पर भर्ती 2024 Last Date – 17.01.25

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर में कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024 Last Date 22.12.24

आवेदन कैसे करें. 

  • विभाग के द्वारा प्रदान किए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
  • आवेदन प्रारूप में मांगी गई सारी जानकारी डालें.
  • मांगे गए सारे आवश्यक दस्तावेज का छाया प्रति स्वप्रमाणित करके संलग्न करें.
  • आवेदन पत्र एवं दस्तावेज को लिफाफे में डालकर लिफाफे के ऊपर आविधिक पद का नाम लिखकर विभाग के द्वारा बताए गए पते पर स्पीड पोस्ट या फिर रजिस्टर डाक के माध्यम से पोस्ट करें.

चयन प्रक्रिया

  •  यह  भर्ती  मेरिट के आधार पर होगा.
  •  मेरिट की गणना निम्न अनुसार की जाएगी.
  •  अभ्यर्थी के शैक्षणिक योग्यता 12वीं के अंक सूची में प्राप्तांक का 85%.
  •  1 से 2 वर्ष के अनुभव के लिए पांच अंक दिए जाएंगे.
  •  5 वर्ष तक के अनुभव के लिए 10 अंक.
  •  5 वर्ष से अधिक अनुभव के लिए 15 अंक निर्धारित किया गया है

भर्ती संबंधित अन्य निर्देश 

  • आवेदन के साथ संलग्न सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित छाया प्रति करके संलग्न करना अनिवार्य होगा.
  • आवेदन बंद लिफाफे में कार्यालय उप संचालक कृषि सा परियोजना प्रबंधक wcdc  के कलेक्टर कैंपस जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में भेजना होगा.
  • प्रत्येक परियोजना के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा.
  • जन्मतिथि के प्रमाण के लिए अभ्यर्थी को हाई स्कूल प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित करके संलग्न करना अनिवार्य होगा.

Leave a Comment