सक्ती आवास मित्र Final पात्र अपात्र लिस्‍ट जारी 2024 | Sakti Awas mitra Final patra apatra list 

सक्ती आवास मित्र Final पात्र अपात्र लिस्‍ट जारी 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” अस्थायी चयन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा छान-बीन उपरांत की गई अनुशंसा के आधार पर कार्यालयीन पत्र क्र./5471/स्था./प्र.मं.आ.यो. ग्रा./प.नि./2024 सक्ती दिनांक 10.10.2024 माध्यम से पात्र/अपात्र सूची प्रकाशित कर दावा/आपत्ति मंगाया गया है। प्राप्त दावा/आपत्ति का निराकरण कर अंतिम निराकृत सूची के साथ साथ प्राप्त समस्त आवेदनों की पात्र/अपात्र की अंतिम सूची प्रकाशित की जाती है।

आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन के अस्थायी चयन हेतु प्राप्त दावा/आपत्ति का निराकरण सूची जिले के जनपद पंचायतों, तथा कार्यालय परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना जिला सक्ती के सूचना पटल एवं जिले के वेब साईट https://sakti.cg.gov.in/notice_category/भर्ती / पर देखा जा सकता है।

सक्ती आवास मित्र  Final पात्र अपात्र लिस्‍ट जारी 2024

जिला शक्ति में आवास मित्र के अनेक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था इसके तहत जो भी अभ्यर्थी सक्ती जिले से आवास मित्र के लिए फॉर्म भरना चाहते थे वह भर सकते थे

विभाग के द्वारा 10 अक्टूबर 2024 को आवास मित्र का पात्र अपात्र लिस्‍ट जारी किया गया था.  इस पात्र अपात्र लिस्ट में जिन भी अभ्यर्थियों का नाम नहीं था उनको दावा अपत्ति करने का मौका दिया गया था.

दावा अपत्ति करने के बाद विभाग के द्वारा फाइनल पात्र अपात्र लिस्‍ट जारी किया गया है.  अगर आपने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था तो पात्र अपात्र लिस्‍ट में आप अपना नाम देख सकते हैं इसके बाद विभाग के द्वारा अंतरिम मेरिट लिस्ट जो है जारी किया जाएगा.जांजगीर आत्‍मानंद भर्ती 2024

सक्ती आवास मित्र पात्र अपात्र लिस्‍ट PDF Download

सक्ती आवास मित्र पात्र अपात्र देखे 
Final पात्र अपात्र List 1डाउनलोड
final पात्र अपात्र List 2डाउनलोड
final पात्र अपात्र List 3डाउनलोड
final पात्र अपात्र List 4डाउनलोड
जॉब अपडेट देखे 
Official Website देखे

आवास मित्र भर्ती संंबंधित जरूरी तिथियां 

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 06/09/2024
आवेदन की अंतिम तिथि 20/09/2024
पात्र अपात्र सूची 10/10/2024
दावा अपत्ति की अंतिम तिथि 18/10/2024

आवास मित्र के लिए आयु सीमा.

इस भर्ती के लिए विभाग के द्वारा 18 से 45 वर्ष के बीच में आयु निर्धारित की गई है.

आवास मित्र के लिए शैक्षणिक योग्यता

आवास मित्र के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसमें 12वीं पास मांगा गया है इसके साथ ही अगर आपने सिविल  बैचलर इंजीनियरिंग ( B.E. ) मे या फिर ग्रामीण विकास  विषय में एमए किया हुआ है या फिर आप पहले भी आवास में तेरे के लिए काम कर चुके हैं तो ऐसे में आपको गुनाह सॉन्ग दिया जाएगा.

Scroll to Top